रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी का सिख संगठनों ने जमकर विरोध किया। इस फिल्म के विरोध में आज बठिंडा में बड़ी संख्या में सिख संगठनों ने कंगना रनोट और इमरजेंसी फिल्म का पुतला दहन किया।
इससे पहले सिख संगठनों ने लगातार विवादों में चल रही कंगना रनोट की फिल्म इमरजेंसी को लेकर सिनेमा मालिकों के साथ बैठक की गई। सिख संगठनों द्वारा फिल्म का विरोध किया। जिसके बाद कंगना रनोट के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए लोगों ने जहां इमरजेंसी फिल्म के पोस्टर जलाए, वहीं दूसरी ओर कंगना रनोट का पुतला दहन किया।
इस दौरान भाई गुरदीप सिंह बठिंडा और सुखराज सिंह ने कहा कि कंगना रनोट द्वारा लगातार सिखों को निशाना बनाया जा रहा है और सिख विरोधी बयान दिए जा रहे हैं। पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने पंजाब और सिखों के खिलाफ जहर उगला था, जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।