संगरूर-संगरूर के लोंगोवाल में गोली मारकर कबड्डी खिलाड़ी की हत्या कर दी। परिजनों ने कहा कि आरोपी अपने बेटी से मृतक की जबरन शादी कराना चाहता था। मना करने पर उसने घर आकर गोली मार दी।
घटना बीती रात देसुपुरा गांव की है। मृतक की पहचान जगपाल सिंह (जग्गी) के नाम से हुई। जग्गी के पिता मक्खन सिंह ने बताया कि चीमा मंडी निवासी चमकौर सिंह ने उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या की है।
पिता ने कहा कि मेरे दो बेटे हैं, जिनमें से एक का नाम चमकौर सिंह है, जिसकी शादी एक साल पहले चमकौर सिंह निवासी चीमा मंडी की लड़की से हुई थी। आरोपी चमकौर सिंह ने दो शादियां की हुई है।
उन्होंने कहा कि आरोपी दूसरी पत्नी की लड़की की शादी करवाने के लिए जगपाल सिंह जग्गी पर दबाव बना रहा था। वह पहले भी कई बार हमारे घर पर धमकी दे चुका था। लेकिन जगपाल सिंह जग्गी शादी करने को तैयार नहीं था।