जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन (JNSU) चुनाव में लेफ्ट ने 4 में 3 पदों पर जीत हासिल की है। प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट और जनरल सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट समर्थित ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (AISA) के कैंडिडेट जीते हैं। RSS समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने 9 साल बाद सत्ता में वापसी करते हुए जॉइंट सेक्रेटरी पद जीता है।
AISA के नीतीश कुमार ने 1,702 वोटों पाकर प्रेसिडेंट पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने ABVP की शिखा स्वराज को 272 वोटों से हराया। वाइस प्रेसिडेंट पद पर लेफ्ट की मनीषा ने ABVP के निट्टू गौतम को हराया। जनरल सेक्रेटरी पद पर मुन्तहा फातिमा जीतीं। ABVP के वैभव मीणा 1518 वोटों के साथ जॉइंट सेक्रेटरी चुने गए।
JNSU चुनाव के लिए 25 अप्रैल को वोटिंग हुई थी। रविवार देर रात तक काउंटिंग के बाद नतीजे घोषित हुए। JNU चुनाव आयोग के अनुसार, लगभग 70 प्रतिशत मतदान हुआ था। 7,906 छात्रों में से लगभग 5,500 ने अपने वोट डाले थे।