अबोहर में बैग काटकर 10 तोले के गहने-कैश चोरी

 

अबोहर–अबोहर में आज चोरों ने एक महिला का पर्स काट कर उसमें से हजारों रुपए का कैश और गहने चोरी कर लिए। पीड़ित बस स्टैंड के पीछे सदर बाजार में सामान खरीदने आई थी। लुधियाना के डूंगरी निवासी महिला अमरजीत कौर ने बताया कि 4 दिसंबर को उनके अबोहर निवासी पिता का निधन हो गया था और उनके निधन के बाद होने वाली सतारिया रस्म पर वे अबोहर आई थी।

उन्होंने बताया कि आज वे अपनी दो बहनों के साथ कार में सवार होकर बाजार में खरीदारी करने आई और शाम करीब 4 बजे उन्होंने अपनी कार मुख्य डाकघर के बाहर रोक दी और वहां से तीनों पैदल चलकर बस स्टैंड वाली गली में जूतियों वाली दुकान पर चली गई। कुछ देर बाद उन्होंने सामान खरीद कर जब दुकानदार को भुगतान करने लगी तो उन्हें पता चला कि उनका बैग कटा हुआ है और बैग से करीब 25 हजार रुपए की नगदी और करीब 10 तोले सोने के गहने गायब हैं।

अमरजीत कौर ने बताया कि दुकान में दो अन्य महिलाएं भी उनके साथ ही आकर बैठ गई जिनके साथ एक बच्चा भी था। उन्होंने दुकान से जूतियां खरीदी और चली गई। संभावना जताई जा रही है कि उक्त महिलाओं ने ही बैग में कट लगाकर नगदी और आभूषण चोरी किए हो सकते हैं। सूचना मिलते ही एसआई भूपेन्द्र सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *