लुधियाना में शिव सेना नेता संदीप थापर पर हमले के मामले में तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी किसी भी हिंसा के पक्ष में नहीं हैं। दरअसल, रविवार को तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह दरबार साहिब अमृतसर पहुंचे, जहां उन्होंने दरबार साहिब परिसर में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने संदीप थापर पर हुए हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि समाज में कई लोग दूसरे धर्मों के प्रति नफरत फैला रहे हैं और किसी भी धर्म के प्रति नकारात्मक शब्दों का इस्तेमाल करना नफरत फैलाने के समान है।