इंटरनेशनल — जापान की राजनीति में एक बार फिर बड़ा भूचाल आ गया है। प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रीय प्रसारक NHK ने बताया कि इशिबा ने यह कदम सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में फूट को रोकने के लिए उठाया है। उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जब कुछ हफ्ते पहले ही उन्होंने इस्तीफे की खबरों को खारिज किया था।
क्यों दिया इस्तीफा?
शिगेरू इशिबा का इस्तीफा ऐसे समय में आया है जब उनकी पार्टी LDP को जुलाई में हुए चुनावों में ऐतिहासिक हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद पार्टी ने ऊपरी सदन में अपना बहुमत खो दिया जिससे पार्टी के भीतर मतभेद और असंतोष बढ़ गया था। इशिबा ने अपने इस्तीफे के पीछे पार्टी में एकता बनाए रखने और देश को राजनीतिक अस्थिरता से बचाने का उद्देश्य बताया है। उनके इस फैसले का असर न केवल जापान की आंतरिक राजनीति पर पड़ेगा बल्कि अमेरिका-जापान व्यापार संबंधों और अन्य अंतरराष्ट्रीय समझौतों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है।