लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं। देश में एक बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। लेकिन इस बीच एनडीए गठबंधन को समर्थन दे रही जनता दल ने अग्निवीर योजना पर पुनर्विचार करने को कहा है। टीडीपी जहां भारी भरकम मंत्रालयों की मांग कर रही है, वहीं जेडीयू ने अग्निवीर योजना की समीक्षा की मांग उठाई है। नई सरकार के सत्ता संभालने से पहले ही जनता दल के प्रवक्ता केसी त्यागी ने एक न्यूज चैनल से कहा कि अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। मुझे लगता है कि इस लोकसभा चुनाव में लोगों ने इस योजना का विरोध किया है। इसके साथ ही बुधवार को जेडीयू नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में थे, जहां उनकी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भरोसा जताया।