जालंधर : जालंधर में दिन-दिहाड़े बड़ी वारदात सामने आई है जिसके बाद दहशत का माहौल पैदा हो गया। जानकारी के मुताबिक जालंधर में गोलियां चलने की बड़ी खबर सामने आई है। घटना जालंधर की दाना मंडी के पास से सामने आई है। बताया जा रहा है कि, लूट करने आए लुटेरों ने गोलियां चलाई। इस दौरान पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की घटना को अंजाम के लिए लुटेरों ने कई राउंड फायर किए। घटना की सूचना मिलते ही थाना नंबर 2 की पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना स्थल से पुलिस ने एक खोल बरामद किया है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस अभी चुप्पी साधे हुए है।
गोली चलने की सूचना मिलते ही एसीपी सेंट्रल निर्मल सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि 3 बजे की करीब दाना मंडी में गोली चलने की सूचना मिली थी। तभी वह थाना 2 कि SHO और पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक युवक जा रहा था जिसको पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए 3 युवकों ने टक्कर मार दी। इसके बाद उन्होंने युवक पर फायरिंग कर उसका बैग लूट कर फरार हो गए।