जालंधर: नशे की रोकथाम के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत ग्रामीण पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन महिला नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 160 नशीली गोलियां बरामद की है। यह गिरफ्तारियां फिल्लौर पुलिस ने गन्ना गांव से की है। गिरफ्तार की गई महिलाओं की पहचान अनीता रानी पत्नी मंगत राम, रानी पत्नी मिंदा पुत्र जागर राम और प्रीति पत्नी हरजिंदर पुत्र राणा (सभी फिल्लौर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत गन्ना गांव के निवासी) के तौर पर हुई है।
एस.एस.पी. देहाती हरकमल प्रीत सिंह खख ने इस संबंध में जानकारी देते हुए जालंधर बताया कि इंस्पेक्टर संजीव कपूर एस.एच.ओ. फिल्लौर से सूचना मिलने पर एसपी (जांच) जसरूप कौर बाठ और डीएसपी फिल्लौर सरवन सिंह बल्ल के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने 22 फरवरी को अनिता रानी को रोका और उसके पास से 70 नशीली गोलियां बरामद की। उससे पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने 24 फरवरी को रानी और प्रीति को गिरफ्तार कर उनके पास से 45-45 गोलियां बरामद की।