पटियाला, 26 मई – पंजाब भाजपा की महिला मोर्चा अध्यक्ष बीबा जयइंद्र कौर और भाजपा के जिला शहरी प्रधान संजीव शर्मा बिट्टू ने शनिवार सुबह करीब छह बजे बारादरी गार्डन में पहुंचकर मॉनिंग वॉक के लिए आए लोगों से भाजपा को वोट देने का आग्रह किया। इस दौरान बारादरी गार्डन में सैर के लिए आए वाले शहरवासियों ने वायदा किया कि शहर के सुनहरी भविष्य और मौजूदा रूके विकास कार्यों को रफ्तार दिलाने के लिए इस बार वे कमल के फूल ही विश्वास जताएँगे।
भाजपा नेता बीबा जयइंद्र कौर ने शहरवासियों से बातचीत दौरान पटियाला लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महारानी परनीत कौर के पक्ष में वोट देने की बात कहते हुए बताया कि एमपी लैंड फंड का प्रयोग करने वाले पहले दस सांसदों में महारानी परनीत कौर का नाम है। पटियाला के विकास के लिए महारानी परनीत कौर ने एमपी लैंड फंड से 57.03 करोड़ रुपये के काम करवाए, जिनकी सूची सरकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। प्रधानमंत्री राहत फंड में से मरीजों के उपचार के लिए करोड़ो रुपये के फंल लाए, ब्रिटिश गैस कंपनी से राजिंदरा अस्पताल को दो करोड़ रुपये की कीमत वाली मशीने दान करवाई, 150 करोड़ रुपये की लाहत से सरकारी मेडिकल और राजिंदरा अस्पताल की मल्टी सुपर स्पैशेलेटी अस्पताल का निर्माण करवाया, 92 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी मेडिकल कालेज की मरम्मत का काम पूरा करवाया, 1.77 करोड़ रुपये की लागत से टीबी अस्पताल की हालत सुधारी, कोबिड महामारी दौरान छह आक्सीजन प्लांट पटियाला में स्थापित करवाए, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी आफ लॉ को 1000 करोड़ रुपये में, जगत गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी को 20 करोड़ रुपये में, महाराजा भूपिंदर सिंह स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी 504 करोड़ रुपये में, फुटलवीयर एंव डिजाइन इँस्टीच्यूट बनूड़ में 500 करोड़ रुपये से से स्थापित करवाया।