पंजाब में फिर होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड:14 जिलों में शीतलहर का अलर्ट,

पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों ने नए साल की शुरुआत कड़ाके की ठंड और कोहरे के साथ की है। मौसम विभाग ने आज (बुधवार) 14 जिलों में कोल्ड डे का येलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है।

हालांकि यह राज्य के सामान्य तापमान से 5.1 डिग्री कम है। सबसे ज्यादा 15 डिग्री तापमान गुरदासपुर में दर्ज किया गया है। जबकि चंडीगढ़ में तापमान में काफी गिरावट आई है। यहां तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया है। जो सामान्य से आठ डिग्री कम है।

दूसरी ओर, जिन जिलों में आज कोल्ड डे अलर्ट है, उनमें पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और मोहाली शामिल हैं।

मौसम विभाग के अनुसार 3 जनवरी तक मौसम बेहद ठंडा रहेगा। इसकी वजह अफगानिस्तान के ऊपर के इलाके में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ है। जबकि 4 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। ऐसे में कुछ जिलों में बादल छाए रहने और बारिश की संभावना है। हालांकि इस दौरान लोगों को कोहरे आदि से राहत मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *