हमास और इजराइल के बीच करीब 9 महीने से जंग जारी है, जो रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ इजराइल गाजा पर लगातार हमले कर रहा है तो दूसरी तरफ हमास के साथ युद्धविराम स्थापित करने के लिए अधिकारियों को भेजने जैसे बयान दे रहा है। लेकिन हमास ने इजराइल के इन बयानों को खोखला बताया है और इजराइल पर अपराध करके बच निकलने का आरोप लगाया है।
दरअसल, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि गाजा में युद्धविराम और कैदियों की रिहाई पर बातचीत के लिए आने वाले दिनों में एक इजरायली प्रतिनिधिमंडल काहिरा जाएगा। कहा गया कि बंदियों की रिहाई के लिए समझौते पर बातचीत करने वाली टीम शनिवार रात या रविवार को काहिरा के लिए रवाना होगी।
उधर, हमास के अधिकारियों ने इस पर तीखी टिप्पणी की है। हमास के वरिष्ठ अधिकारी सामी अबू ज़ुहरी ने एक बयान जारी कर कहा कि नेतन्याहू युद्ध रोकना नहीं चाहते हैं। बल्कि वह इन खोखले बयानों का इस्तेमाल अपने अपराधों को छुपाने और उनके परिणामों से बचने के लिए कर रहा है।