पंजाब में नशे की छठी नदी का प्रकोप जारी है, ऐसे में राज्य की आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार भगवंत मान के नेतृत्व में नशे की नदी को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है। दरअसल, पंजाब सरकार के निर्देश पर पंजाब पुलिस को अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1 करोड़ रुपये से अधिक की ड्रग मनी बरामद की है। साथ ही विदेशी ड्रग तस्करों के 2 संचालकों को भी गिरफ्तार किया गया है। इस बात की जानकारी डीजीपी पंजाब ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है।
अधिक जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग नेटवर्क के दो विदेश स्थित शीर्ष ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरजंत सिंह उरफ़ भोलू और किंदरबीर सिंह वाजो के रूप में हुई है। उनके पास से 1.07 करोड़ रुपये की ड्रग मनी, एक पैसे गिनने की मशीन, 1 कार और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।