पंजाब के अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस विंग ने इंटरनेशनल अवैध हथियार तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों आदित्य कपूर उर्फ मक्खन और रविंदर सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कारतूस सहित 4 हथियार बरामद किए गए है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब पुलिस को सूचना मिली कि ये दोनों एक बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़े हैं और हथियारों की तस्करी में संलिप्त हैं।
डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी सांझा करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मुख्य आरोपी आदित्य कपूर के खिलाफ पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि वह अमेरिका और पुर्तगाल में स्थित अपराधियों के संपर्क में था। उन्हीं के निर्देशों पर अवैध गतिविधियां कर रहा था।
अमेरिका में बसे बलविंदर सिंह उर्फ डॉनी बल और प्रभदीप सिंह उर्फ प्रभ दासूवाल और पुर्तगाल में स्थित मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू घनश्यामपुरिया के साथ आदित्य का संपर्क था। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सैल (SSOC) की टीम ने मामले की एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।