अमृतसर : लग्जरी गाड़ियां चोरी कर जाली नंबर व कागजात बनाकर उसे अलग-अलग राज्यों में बेचने वाले गाड़ियों के सौदागर हरविंदर सिंह निवासी मोहाली को थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की निशान देही पर अलग-अलग राज्यों में बेची गई 15 लग्जरी गाड़ियां रिकवर की हैं। फिलहाल आरोपी को माननीय अदालत के निर्देशों पर जांच के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
ए.सी.पी. नार्थ ऋषभ भोला ने बताया कि अरमिंदर सिंह ने थाना रणजीत एवेन्यू की पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह गाड़ियां किराए पर देता है। आरोपी हरविंदर सिंह उससे अलग-अलग तारीखों में गाड़ियां किराए पर ले गया और उसके बाद आरोपी अपने घर को ताला लगा कहीं चला गया। थाना रणजीत एवेन्यू के इंचार्ज इंस्पैक्टर रोबिन हंस ने मामले की जांच शुरू की और आरोपी को मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया, जिसकी निशानदेही पर पुलिस अलग-अलग राज्यों में बेची गई 15 चोरी की लग्जरी गाड़ियां बरामद करके लाई। फिलहाल आरोपी से गहन जांच की जा रही है।