टीम इंडिया ने हरारे के मैदान पर जिमबाब्वे टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में 100 रन से करारी हार दी है। पहली मैच में 13 रन से हारने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे टी20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोरदार शुरूआत की थी। शुभमन के जल्द आऊट होने के बाद अभिषेक शर्मा ने 47 गेंदों पर शतक जड़कर बड़ी राहत दी। इस दौरान एक छोर संभाले खड़े ऋतुराज गायकवड़ ने भी 47 गेंदों पर 77 रन बनाए। रिंकू सिंह ने 22 गेंदों पर 5 छक्कों की मदद से 48 रन बनाकर स्कोर 234 तक पहुंचा दिया। जवाब में खेलने उतरी जिमबाब्वे की टीम 134 रन पर ऑलआऊट हो गई। भारत की ओर से मुकेश कुमार ने 37 रन देकर 3 तो अवेश खान ने 15 रन देकर 3 विकेट लीं। इसी के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
