नेशनल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 जनवरी 2025 को मुंबई स्थित भारतीय नौसेना के डॉकयार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में तीन नए युद्धपोतों को भारतीय नौसेना में शामिल किया। इन युद्धपोतों को ‘त्रिदेव’ के नाम से जाना जाएगा, जिसमें INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (फ्रिगेट), और INS वाघशीर (सबमरीन) शामिल हैं। इन युद्धपोतों को भारत में ही डिजाइन और निर्मित किया गया है, और इन्हें पूरी तरह से ‘मेड इन इंडिया’ के तहत तैयार किया गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक अवसर पर कहा कि भारतीय नौसेना का गौरवशाली इतिहास रहा है, और इन नए युद्धपोतों के शामिल होने से नौसेना की ताकत और प्रभावशीलता में और बढ़ोतरी होगी। उन्होंने विशेष रूप से इस बात का जिक्र किया कि ये तीनों युद्धपोत भारत में ही बनाए गए हैं और इससे देश की समुद्री सुरक्षा को एक नई ताकत मिलेगी। मोदी ने यह भी बताया कि इन युद्धपोतों के जरिए भारतीय नौसेना आतंकवाद, ड्रग तस्करी और अन्य समुद्री खतरों से प्रभावी तरीके से निपट सकेगी।