म्यांमार में संकट के बीच भारत ने भेजी 15 टन राहत सामग्री

 

 

नेशनल : म्यांमार में एक बार फिर धरती दहली है। यहां पर बीते 24 घंटों में भूकंप के 15 झटके महसूस किए गए हैं। National Seismology Centre के अनुसार, आज सुबह 11:53 बजे 59 सेकंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई है। बताया जा रहा है कि इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर की थी। इस हादसे में तकरीबन 1000 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 1700 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं
म्यांमार में शुक्रवार को आए शक्तिशाली भूकंप की वजह से भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में भारत ने सहायता के तौर पर म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री भेजी है। सूत्रों ने बताया कि हिंडन में मौजूद भारत वायुसेना के स्टेशन हिंडन से भारतीय वायुसेना (आईएएफ) सी-130जे विमान में सवार होकर म्यांमार को राहत सामग्री भेजी गई। सूत्रों के अनुसार, राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी आवश्यक जीचें शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *