श्री आनंदपुर साहिब से सांसद मालविंदर सिंह कंग ने आज लोकसभा में एक विधेयक पर अपने विचार रखते हुए कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के नाम पर बने शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, मोहाली से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए, तांकि पंजाब के लोगों को फायदा मिल सके।
सांसद मालविंदर सिंह कंग ने कहा कि एक मीडिया ग्रुप के सर्वे के मुताबिक पंजाब से 25 फीसदी यात्री विभिन्न देशों में जाने के लिए रोजाना 10 हजार टैक्सियों के माध्यम से करोड़ों रुपये खर्च कर दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते हैं। अगर भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें बढ़ाई गईं तो चंडीगढ़ से दिल्ली तक सड़क यातायात पर फर्क पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब की यह बड़ी मांग है कि केंद्र सरकार शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बढ़ाकर पंजाब से विदेश जाने वाले और विदेश से आने वाले लोगों को बड़ी राहत दे।