पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी को लेकर उठ रहा विरोध अब आम आदमी पार्टी (AAP) के भीतर भी गहराने लगा है। जहां किसान संगठन और विपक्षी पार्टियां पहले से ही इस पॉलिसी का विरोध कर रही थीं, वहीं अब AAP के नेता भी इससे नाराजगी जताने लगे हैं।
मोगा के बाघा पुराना विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता गुरप्रीत सिंह चहल थराज ने ब्लॉक प्रधान के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस नीति को किसानों के हितों के खिलाफ बताते हुए पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है।
गुरप्रीत सिंह चहल बाघा पुराना एरिया में युवाओं और गांव स्तर पर काफी पकड़ रखते हैं। जिसके चलते उनका इस्तीफा पंजाब सरकार के लिए बड़ा झटका है।इससे पहले मोगा के योजना बोर्ड के चेयरमैन हरमनजीत सिंह दीदारेवाला ने भी इस्तीफा दे दिया था। उनका कहना था कि लैंड पूलिंग पॉलिसी किसानों की जमीनों और भविष्य के साथ खिलवाड़ कर सकती है। किसान संगठनों का आरोप है कि यह पॉलिसी किसानों को उनकी ही जमीन से बेदखल कर देगी और बड़े औद्योगिक प्रोजेक्ट्स को फायदा पहुंचाएगी। वहीं, विपक्षी पार्टियां इसे आम आदमी पार्टी सरकार की किसान विरोधी नीति बता रही हैं।