उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसमें कम से कम 14 कावड़िये घायल हो गए। घटना रतनपुरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है जहां शनिवार सुबह सथेरी गांव के पास हादसा हो गया। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कावड़ियों का एक ट्रक आगरा से हरिद्वार गंगाजल लेने के लिए जा रहा था। इसी बीच शनिवार सुबह 8.30 बजे जब ट्रक सथेरी गांव के पास पहुंचा तो किसी कारण से ट्रक का टायर फट गया। ट्रक अनियंत्रित हो गया और पलट गया। पुलिस पदाधिकारी रामाशीष यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही यात्रियों को बाहर निकाला गया और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि हादसे के दौरान कुछ देर के लिए मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ, लेकिन बाद में इसे सामान्य कर दिया गया।