पंजाब के फगवाड़ा में एक महिला के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक सिख युवक महिला और उसके विकलांग पति को चप्पल से पीट रहा है। विकलांग व्यक्ति व्हीलचेयर पर बैठा था, फिर भी वह अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश करता है।
घटना के सामने आने के बाद पुलिस द्वारा अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। ये घटना के थाना रावलपिंडी के अंतर्गत आने वाले गांव रिहाना जट्टा की है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हमला करने वाला सिख युवक पीड़ित परिवार का पड़ोसी ही है। आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार करने की भी कोशिश की, मगर उसके परिवार ने युवक को रोक लिया।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि किसी बात को लेकर गांव के दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने महिला पर हाथ छोड़ दिया और चप्पल से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इसी दौरान पीड़ित परिवार का एक सदस्य इस पूरी घटना का वीडियो बनाने लगता है।
वीडियो बनता देख युवक डरकर थोड़ी देर के लिए पीछे हट जाता है, लेकिन फिर भी वह महिला को गालियां देता रहता है और उस पर ही आरोप लगाने की कोशिश करता है। वीडियो में उक्त सिख युवक गाली गलोच भी करता हुआ नजर आ रहा है।