लोकसभा चुनाव खत्म होते ही आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर एक्शन मोड में आ गए हैं। राशन योजना पे चरचा को लेकर भगवंत मान ने उच्च अधिकारीयों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को बिना किसी रुकावट के घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है, जिसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राशन योजना की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान सीएम मान ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं। राज्य में जानबूझकर यह अफवाह फैलायी जा रही है कि राशन कार्ड कम कर दिये गये हैं। सीएम मान ने कहा कि राज्य में 40.19 लाख राशन कार्ड हैं और 1.54 करोड़ लाभार्थियों को राशन मिल रहा है। यह सुविधा हर हाल में जारी रहेगी।