Thursday, August 21, 2025
Thursday, August 21, 2025

पंजाब में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के सीईओज और प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक

Date:

 

चंडीगढ़/नई दिल्ली–
पंजाब में निवेश को बढ़ावा देकर राज्य को औद्योगिक हब के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से पंजाब के पूंजी निवेश प्रोत्साहन, उद्योग और व्यापार मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न कंपनियों के सीईओ और प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

सूचना प्रौद्योगिकी, मशीनी बुद्धिता (एआई), बुनियादी ढांचा, बागवानी, स्वास्थ्य और अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित कंपनियों के सीईओज और प्रतिनिधियों ने पंजाब सरकार द्वारा उठाए जा रहे निवेश प्रोत्साहन कदमों की सराहना की। साथ ही उन्होंने अपने निवेश प्रस्तावों को जल्द ही पंजाब सरकार को सौंपने का आश्वासन दिया।

बैठक को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि पंजाब सरकार की सूचना प्रौद्योगिकी नीति तैयार हो चुकी है, जिसे 31 मार्च से पहले कैबिनेट द्वारा स्वीकृत कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह नीति व्यापक अध्ययन और विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है, जो राज्य के आईटी क्षेत्र में व्यापक बदलाव लाएगी।

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब सरकार निकट भविष्य में कौशल विकास को समय की आवश्यकता के अनुसार बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
उन्होंने निवेशकों को बताया कि इन्वेस्ट पंजाब पोर्टल को पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ पोर्टल घोषित किया गया है, जिसके माध्यम से एक वर्ष में 55 हजार लघु, छोटे और मध्यम उद्यमों का पंजीकरण हुआ है।

उद्योग मंत्री ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो प्रणाली लागू करके प्रगति के नए रास्ते खोले हैं। उन्होंने निवेशकों और कंपनियों के प्रतिनिधियों को पंजाब आने का खुला निमंत्रण दिया।

इस अवसर पर पंजाब राज्य खाद्य आयोग के चेयरमैन बाल मुकुंद शर्मा, इन्वेस्ट पंजाब के सेक्टर अधिकारी संजीव गुप्ता और सलाहकार दानिश बिलाला ने औद्योगिक विकास और निवेश के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी।

बैठक में एसएफओ फाउंडेशन के चेयरमैन जगमोहन सिंह सेखों, बूटेस इम्पैक्स टेक लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट बिनू नायर, स्काईबून के एमडी जतिन सिंधी, नेक्सवेदा के संस्थापक संदीप नारंग, आईएसएफए के कार्यकारी निदेशक अक्षत अग्रवाल, जेनएक्स एआई के निदेशक अंजिक्य दुंभरे, सी ई ओ जीआईआर लॉजिस्टिक्स के सीईओ सुराजीत सरकार सहित अन्य प्रमुख निवेशक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

पूर्व सांसद सुशील रिंकू और केडी भंडारी गिरफ्तार

  जालंधर-- : जालंधर से बड़ी खबर सामने आई है।...

पहले चरण में 3 हज़ार से अधिक खेल मैदान होंगे तैयार : तरुनप्रीत सिंह सौंद

  - चंडीगढ़, 20 अगस्त – पंजाब के मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह...

गुरमीत सिंह खुड्डियां ने “पंजाब इन फ्रेम्स” फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

  चंडीगढ़, 20 अगस्त – पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण...