शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने आज आंतरिक कमेटी की अहम बैठक बुलाई है। आपको बता दें कि धामी के दोबारा अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली बैठक है। सांप्रदायिक विवादों के बीच एडवोकेट धामी ने ये बड़ी बैठक बुलाई है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों और नवगठित आंतरिक कमेटी के सदस्यों की पहली बैठक एसजीपीसी के कार्यालय में होगी। इसमें शिरोमणि कमेटी और अन्य सिख मामलों से जुड़े कई मामलों पर चर्चा होगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में वैसे तो सिर्फ रूटीन मामलों पर ही चर्चा होनी है, लेकिन इसमें भविष्य के रणनीतिक और अन्य मामलों पर भी चर्चा हो सकती है। इस से पहले एस जी पी सी ने पहले अकाल तख्त सलाहकार बोर्ड बनाने का फैसला किया था। बैठक में बोर्ड के गठन पर भी विचार हो सकता है। इसके सिवा हवाई अड्डों पर अमृतधारी सिख कर्मचारियों के कृपाण पहनने पर प्रतिबंध के मुद्दे पर भी चर्चा होने की संभावना है।
आपको बता दें की हरजिंदर सिंह धामी चौथी बार एस जी पी सी के अध्यक्ष बने है। उन्होनो हाल में हुई एस जी पी सी चुनाव में बीबी जगीर कौर को हरा कर बहुमत हासिल किया था।