बाबा साहੇब पर उंगली उठाई तो बख्शेंगे नहीं — ‘आप’ नेताओं ने कहा- पंजाब की शांति भंग करने वालों को नहीं देंगे कोई जगह

 

 

चंडीगढ़, 14 अप्रैल

आम आदमी पार्टी (आप) ने पंजाब भर में डॉ. भीम राव अंबेडकर का जन्मदिवस बेहद उत्साह और सम्मान के साथ मनाया। विधायकों और मंत्रियों समेत आप के हजारों नेताओं व कार्यकर्ता बाबासाहेब को श्रद्धांजलि  देने के लिए सभी जिलों में एकत्र हुए। आप नेताओं ने बाबा साहब के समानता व न्याय के सिद्धांत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।

आप नेताओं ने बाबासाहेब की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया तथा भारत के संविधान और हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान में उनके अमूल्य योगदान पर प्रकाश डाला। आज के दिन को खालिस्तानी समर्थक गुरपतवंत पन्नू द्वारा डॉ. अंबेडकर के बारे में की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ भी देखा गया।

एकजुटता और सुरक्षा के प्रतीकात्मक संकेत के रूप में आप कार्यकर्ताओं व नेताओं ने डंडे और झंडे से लैस होकर बाबासाहेब की मूर्तियों की रक्षा की, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उनकी मूर्तियों को कोई नुकसान न पहुंचे। यह डॉ. अंबेडकर की गरिमा और विरासत को धूमिल करने के प्रयास के खिलाफ खड़े होने की आम आदमी पार्टी के अटूट संकल्प की घोषणा भी थी।

आप नेताओं ने पन्नू को याद दिलाया कि पंजाब हमेशा एकता और समानता का गढ़ रहा है और यहां के लोगों ने डॉ. अंबेडकर के आदर्शों को अपनाया है। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने राज्य के सद्भाव को कमजोर करने या देश के लोकतंत्र के प्रतीकों का अपमान करने वाले किसी भी विभाजनकारी शक्तियों का मुकाबला करने की शपथ ली।

आप के एक नेता ने कहा, “डॉ. अंबेडकर के सिद्धांत हमें सामाजिक न्याय और समानता के लिए लड़ने को प्रेरित करते रहेंगे। किसी को भी उन्हें बदनाम करने या पंजाब की शांति को भंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं हैं बल्कि वे बाबा साहब के राजनीतिक- सामाजिक दृष्टिकोण व सिद्धांतों के रक्षक भी हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *