नाभा के बाजार में आज 2 युवक दुकानदारों को नेस्ले कंपनी का नकली देसी घी बेचते हुए पकड़े गए। इस के बाद नाभा व्यापार मंडल ने इसकी सूचना नाभा पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर कार्रवाई करते हुए इन दोनों युवकों को 96 पेटी नकली देसी घी के साथ गिरफ्तार कर लिया। ये युवक बठिंडा फैक्ट्री से नकली देसी घी लाकर नाभा के बाजारों में बेच रहे थे। इनके पास से एक पिकअप गाड़ी भी बरामद हुई है, जिसमें ये नकली देसी घी बेचते थे।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सोमनाथ ढल्ल ने कहा कि ये युवक नेस्ले कंपनी का देसी घी बेचने के लिए दुकानदारों के पास आए थे और जब उन्होंने कीमत पूछी तो पहले 400 रुपये का रेट बता रहे थे। फिर प्रति पेटी और धीरे-धीरे यह घटकर 300 रुपये तक पहुंच गया, जब दुकानदारों को शक हुआ तो उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष को इसकी जानकारी दी। मौके पर नेस्ले कंपनी के डीलर को भी बुलाया गया और उन्होंने भी पुष्टी की, कि यह देसी घी नकली है। उन्होंने युवकों को तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी जगसीर राम निवासी गांव लालेवाली जिला मानसा और सोमा राम निवासी भम्मे खुर्द जिला मानसा के खिलाफ बीएनएस धारा 274, 318 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।