देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा लाडोवाल कल फ्री होने जा रहा है। किसान कल यहां विरोध प्रदर्शन करेंगे। भारतीय किसान मजदूर यूनियन ने एनएचएआई को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर शनिवार तक लाडोवाल टोल प्लाजा की पुरानी दरें लागू नहीं की गईं तो रविवार को इसे पूरी तरह फ्री कर दिया जाएगा।
इन नेताओं ने सोशल मीडिया पर यह अल्टीमेटम जारी किया है। साल में तीसरी बार टोल की दरें बढ़ाई गई हैं। महंगे टोल से लोगों में गुस्सा नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के एनएच-44 पर लाडोवाल टोल प्लाजा पर इस समय राज्य में सबसे महंगा रोड टैक्स वसूला जा रहा है। इस महंगे टोल प्लाजा को लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।
इसके बावजूद एनएचएआई इसकी दरें कम करने की बजाय हर साल इसमें बढ़ोतरी कर रहा है। अब इसका विरोध करते हुए भारतीय किसान मजदूर यूनियन की ओर से एनएचएआई को दरें कम करने का अल्टीमेटम दिया गया है।