चंडीगढ़–चंडीगढ़ के सेक्टर 25 रैली ग्राउंड में 23 मार्च (रविवार) को सिंगर हनी सिंह का शो है। इसको लेकर चंडीगढ़ के डीसी निशांत यादव ने शनिवार को पुलिस और संबंधित विभागों के अधिकारियों की मीटिंग की। उसमें निर्देश दिए गए कि शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने चाहिए।
वहीं चंडीगढ पुलिस द्बारा एडवाइजरी जारी कर दी गई है। 23 मार्च शाम 4 बजे के बाद इन रास्तों पर जाने से बचे और मध्य मार्ग और दक्षिण मार्ग से जाएं, सेक्टर-25 में कॉन्सर्ट स्थल पर कोई पार्किंग सुविधा नहीं होगी।
डीसी ने कहा कि सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक न रह जाए। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अफसरों द्वारा रैली ग्राउंड का जायजा लिया जा चुका है। इस दौरान डीएसपी, इंस्पेक्टर और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।