हिसार–केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह में हरियाणा के हिसार पहुंच गए हैं। यहां वे पूर्व मंत्री ओपी जिंदल की पुण्यतिथि पर अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। साथ ही मेडिकल कॉलेज में 30 बेड के ICU यूनिट का लोकार्पण और PG हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे।
कार्यक्रम में CM नायब सैनी के अलावा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, PWD मंत्री रणबीर गंगवा, स्वास्थ्य मंत्री आरती राव, सांसद नवीन जिंदल, हिसार की विधायक सावित्री जिंदल और हांसी के विधायक विनोद भयाना मौजूद हैं। इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल 3 साल पुरानी कैंसर अस्पताल को मंजूरी की मांग भी अमित शाह के सामने रख सकते हैं।अमित शाह दोपहर 2 बजे तक यहीं रहेंगे। शाह के दोपहर के भोजन के लिए स्पेशल गुजराती पकवान बनाए गए हैं।
मेडिकल कॉलेज जिंदल परिवार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। प्रशासन ने 3 साल पहले इसकी मंजूरी के लिए आवेदन किया था। 6 मार्च 2022 को इसकी आधारशिला भी रखी जा चुकी है, लेकिन अभी तक सरकार से मंजूरी नहीं मिली। कैंसर अस्पताल पर करीब 120 करोड़ रुपए की लागत आ सकती है, जिसमें से 60 करोड़ रुपए अजंता फार्म के मालिक मधुसूदन अग्रवाल ने देने की सहमति दी थी, लेकिन हरियाणा सरकार ने इसकी भी मंजूरी नहीं दी।