चंडीगढ़–पंजाब सरकार ने सर्दी के मौसम को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है। इस बार स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक रहेंगी। शिक्षा विभाग की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। उक्त आदेश पंजाब के सभी सरकारी, प्राइवेट सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होगा।
आदेश की कॉपी में साफ लिखा है कि उक्त आदेश शिक्षा मंत्री की मंजूरी के बाद जारी किया गया है। नियम तोड़ने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पंजाब में 18 हजार से ज्यादा सरकारी और पांच हजार से ज्यादा निजी स्कूल हैं। जहां करीब 35 लाख विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।