पंजाब में गुरुवार को छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे स्कूल-दफ्तर

 

चंडीगढ़: पंजाब सरकार द्वारा कल 31 जुलाई गुरुवार को राजकीय अवकाश (गज़टेड छुट्टी) घोषित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री और आप के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने बताया कि शहीद ऊधम सिंह की अमर विरासत को सम्मान देने और कम्बोज समुदाय की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इस महान स्वतंत्रता सेनानी के शहादत दिवस पर अब हर साल 31 जुलाई को पंजाब में राजकीय अवकाश रहेगा।

पंजाब भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अमन अरोड़ा ने बताया कि राज्य सरकार ने भवानीगढ़-सुनाम-भीखी-कोटशमीर रोड का नाम अब च्च्शहीद ऊधम सिंह मार्गज्ज् रखने का भी फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार इस महान क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानी सरदार ऊधम सिंह जी की शहादत को स्मरण करने के लिए उनके जन्म स्थान सुनाम में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान 31 जुलाई को औपचारिक रूप से सड़क का नामकरण शहीद ऊधम सिंह के नाम पर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *