अमृतसर–अमृतसर में जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज से राजकीय महाविद्यालय बड़सर हमीरपुर के स्टूडेंट और टीचर मिले। स्टूडेंट ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें पंजाब आने से मना किया था। लेकिन यहां आकर उन्हें कोई खतरा महसूस नहीं हुआ।
स्टूडेंट-टीचर ने हिमाचल में गुरुद्वारा बनाने के लिए जमीन देने की बात कही। जत्थेदार ने आश्वासन दिया कि पंजाब गुरुओं की धरती है। यहां कोई उनका विरोध नहीं कर सकता। जत्थेदार ने दोनों राज्यों के लोगों से सद्भावना बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि राजनीतिज्ञ माहौल खराब करने की कोशिश करते हैं। हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों को रोकने में भी राजनीतिज्ञों का हाथ है, आम जनता का नहीं।
हाल ही में हिमाचल में पंजाब के पर्यटकों की बाइक से संत भिंडरावाला के झंडे उतारे गए थे। इसके बाद पंजाब में हिमाचल की बसों पर खालिस्तान के नारे लिखे गए। तनाव के चलते कल जालंधर से हिमाचल की बसों को वापस भेज दिया गया था।