अमृतसर–पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। ताजी घटना होशियारपुर-अमृतसर बस स्टैंड की है, जहां अज्ञात असामाजिक तत्वों ने अमृतसर बस स्टैंड पर हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की बसों पर काले स्प्रे से ‘खालिस्तान’ लिखकर तोड़फोड़ की है।
शनिवार सुबह अमृतसर बस स्टैंड पर खड़ी एचआरटीसी की बसों पर काले स्प्रे से ‘खालिस्तान’ लिखा गया था और उनकी खिड़कियां तोड़ दी गईं। बस चालकों और परिचालकों ने सुबह जब यह देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरंत अधिकारियों और पुलिस को दी।वहीं, हरियाणा बसों के ड्राइवरों ने अब पंजाब में बसों को चलाने से साफ मना कर दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जब तक उनकी सुरक्षा यकीनी नहीं होती, वे बसों को नहीं चलाएंगे।
हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने भी मीडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह बहुत गंभीर मामला है। हिमाचल सरकार ने पहले भी पंजाब सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन इस तरह की घटनाएं दोबारा हो रही हैं, जो चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस से बातचीत की जाएगी।