पंजाब में नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर आज मंगलवार को फैसला आ सकता है। पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में सोमवार को सुनवाई के बाद निर्णय सुरक्षित रखा गया है। फैसला आज अपलोड किया जाएगा। अमृतसर में 27 जनवरी को चुनाव हुए थे, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद जितेंद्र सिंह मोती भाटिया को मेयर चुना गया।
इसी प्रकार AAP की पार्षद प्रियंका शर्मा को सीनियर डिप्टी मेयर और बाद में पार्टी जॉइन करने वाली आजाद पार्षद अनीता रानी को पार्षदों के बहुमत से डिप्टी मेयर घोषित किया गया था। कांग्रेसी पार्षद विकास सोनी ने इनके चुनाव को चुनौती देते हुए 27 जनवरी को ही पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
याचिका में कहा गया था कि आम आदमी पार्टी की पंजाब में सरकार होने पर धक्केशाही करके AAP ने अपनी पार्टी के पार्षदों को मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर घोषित कर दिया है। कांग्रेस वर्करों की ओर से आप सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया गया।