अमृतसर—अमृतसर पुलिस ने 32 करोड़ की हेरोइन जब्त की है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया गया। जो कि अपने जमाई के साथ मिलकर नशे की खेप पाकिस्तान से मंगवाती थी। आरोपी महिला पाकिस्तानी तस्करों के सीधे संपर्क में थी।
अमृतसर पुलिस कमिश्नर रंजीत सिंह ढिल्लों बताया कि पुलिस ने नशा तस्कर कंवलजीत कौर उर्फ मासी निवासी गोल्डन एवेन्यू, हरगोबिंदपुर, छेहरटा को 4 किलो 580 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस हेरोइन की इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू 32 करोड़ है।
ढिल्लों ने बताया कि कंवलजीत कौर और उनके दामाद जुगराज सिंह पाकिस्तान स्थित विभिन्न ड्रग तस्करों के सीधे संपर्क में थे और नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे थे। पाकिस्तान से नशे की इन खेप को लाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा था। मामले की पिछली और अगली कड़ियों की जांच की जा रही है।