अबोहर–अबोहर की थाना सिटी नंबर वन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो करोड़ की हेरोइन समेत दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों तस्करों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
थाना प्रभारी मनविंदर व एएसआई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह देर रात ढाणी करनौल सिंह बाइपास के निकट पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस दौरान सूचना मिली कि अमरजीत सिंह और राज सिंह निवासी ढाणी कड़ाका सिंह जो हेरोइन लाकर बेचते हैं अब भी मोटरसाइकिल पर हेरोइन बेचने की फिराक में है।
पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को मोटरसाइकिल समेत काबू कर लिया। जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से 435 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जब्त की गई हेरोइन की कीमत करीब दो करोड़ रुपए बताई जा रही है।
एक अन्य मामले में नगर थाना पुलिस ने बैक साइड नई आनाज मंडी से एक युवक को नशा करते हुए पन्नी, लाइटर समेत काबू किया है। आरोपी की पहचान एनम चोपडा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।