फाजिल्का–फाजिल्का में भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से आई एक किलो हेरोइन और आधा किलो आइस ड्रग्स के 3 पैकेट बरामद किए गए। जो किसान के खेत में पड़े मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल पुलिस टीम गश्त के दौरान गांव दंडी कदीम बॉर्डर एरिया में थी l इसी दौरान सूचना मिली कि ढाणी नत्था सिंह के नजदीक ड्रोन की मूवमेंट हुई है l हेरोइन की तस्करी की आशंका जताई जा रही है l
इसके बाद स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर ढाणी नत्था सिंह के इलाके में विशेष सर्च ऑपरेशन चलाया l इस दौरान एक किसान के खेत में तीन पैकेट बरामद हुए l जो विभिन्न जगहों पर पड़े हुए थे l शक जताया जा रहा है कि ड्रोन के जरिए यह पैकेट फेंके गए हैं l जिनमें से दो पैकेट में आधा-आधा किलो हेरोइन और जबकि एक पैकेट में आधा किलो आइस ड्रग्स बरामद हुई है l