Hema Malini
Hema Malini ने कहा कि धर्मेन्द्र को उनका पॉलिटिक्स में शामिल होना अच्छा नहीं लगा। धर्मेन्द्र ने इसे एक कठिन काम बताया। लेकिन हेमा ने इसे चुनौती समझा।
अब अभिनेत्री Hema Malini राजनीति में सक्रिय हैं। नायिका ने एक्टिंग से राजनीति में प्रवेश किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पति धर्मेन्द्र को उनका चुनाव लडना अच्छा नहीं लगा।
धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि मैं राजनीति में शामिल होऊँ, हेमा ने बताया। नायिका ने कहा, ‘धर्मेन्द्र को पसंद नहीं था। यह एक कठिन काम था, इसलिए मुझे चुनाव में भाग लेने से मना किया गया। धर्मेंद्र ने मुझे बताया कि उन्होंने ये अनुभव किए हैं। तो मैंने सोचा कि इसे चैलेंज की तरह लेना चाहिए जब धर्मेंद्र ने कहा कि ये मुश्किल काम है। उन्हें बहुत ट्रैवल करना पड़ा, लेकिन उन्होंने बहुत काम किया।’
धर्मेंद्र को थी ये परेशानी
Hema Malini ने आगे कहा, “जब फिल्म स्टार पॉलिटिक्स में आता है तो लोगों में बहुत क्रेज होता है और आपको अप्रोच करना चाहते हैं और आप ये इमेजिंग कर सकते हैं कि धर्मेंद्रजी को लेकर कितना क्रेज होगा।” इसलिए वे परेशान थे। साथ ही, मैंने ऐसी समस्याओं का सामना किया है जो धर्मेन्द्र जी को अप्रिय लगी। लेकिन मैं एक महिला हूं, इसे नियंत्रित कर सकती हूँ।’
विनोद खन्ना से ली इंस्पिरेशन
Hema Malini ने विनोद खन्ना की पॉलिटिकल जर्नी से भी काफी प्रेरणा ली। मैं विनोद खन्ना से प्रेरित हुई, जो मुझे अपने इलेक्शन कैंपेन के लिए ले गए थे। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है, जैसे भाषण देना और लोगों के सामने कैसे दिखना चाहिए। 5 से 6 हजार लोगों के सामने बोलना कोई मजाक नहीं है। पहली बार आपको डर लगता है।’
याद होना चाहिए कि धर्मेंद्र ने 2004 में राजस्थान के बीकानेर से लोकसभा चुनाव जीता था। धर्मेंद्र वर्तमान में फिल्मों में काम कर रहे हैं। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया है। वहीं हेमा मालिनी ने ग्लैमर दुनिया से दूरी बनाई है।