जयपुर में तेज बारिश, घर के बेसमेंट में फंसा परिवार:राजधानी में तैरने लगीं कारें

 

।राजस्थान में मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है। जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में बुधवार रात से तेज बारिश हो रही है। लगातार बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया है और ट्रैफिक पूरी तरह से बंद है।

जयपुर के पॉश इलाकों में भी एक-दो फीट तक पानी जमा हो गया है। वहीं, शहर के विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया के एक घर के बेसमेंट में पानी भरने से परिवार फंस गया है। करीब तीन घंटे से सिविल डिफेंस की टीम परिवार की तलाश कर रही है।

वहीं, बीते कई दिनों से चल रही सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण भी शहर के हालात भयावह है। जगह-जगह कूड़े का ढेर होने के कारण जलजमाव अधिक है। करतारपुरा नाले में भी उफान है। वहीं, अजमेर रोड व सीकर रोड पर भी पानी भरने से खतरा बढ़ गया है। जयपुर के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर भी पानी भरने से पैसेंजर्स को परेशानी हो रही है। मौसम केंद्र जयपुर ने गुरुवार को 9 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *