Sunday, August 31, 2025
Sunday, August 31, 2025

कनाडा में Kapil Sharma के KAP’s Cafe पर ताबड़तोड़ फायरिंग

Date:

 

पंजाब : भारत के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा से जुड़ी एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। सूत्रों के अनुसार, कनाडा के सरी (Surrey) शहर में स्थित कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट-कम-कैफे पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की है।
जानकारी के अनुसार, कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में “Caps Café” नाम से एक नया रेस्टोरेंट खोला था। बताया जा रहा है कि शूटरों ने इस कैफे पर कई राउंड गोलियां चलाईं हैं। इतना ही नहीं, कैफे के आसपास बने रिहायशी घरों की दीवारों पर भी गोलियों के निशान देखे गए हैं। स्थानीय पुलिस की तरफ से कैफे के बाहर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोलियों के खोल बरामद किए हैं। हालांकि, इस फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है।

यह घटना जानबूझकर की गई है या फिर किसी गैंगवार या व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा है, इस पहलू से भी जांच की जा रही है। फिलहाल हमलावरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है और जांच एजेंसियां सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जापान के रॉकेट से लॉन्च होगा चंद्रयान-5

  नई दिल्ली/ टोक्यो--PM मोदी शुक्रवार को 2 दिन के...