चंडीगढ़–खनौरी बॉर्डर पर 38 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस दौरान पंजाब सरकार कोर्ट को बताएगी कि डल्लेवाल को इलाज मुहैया करवाने के लिए क्या प्रयास किए हैं। इसमें पंजाब के DGP व चीफ सेक्रेटरी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होंगे।
30 दिसंबर को हुई सुनवाई में कोर्ट ने पंजाब सरकार को डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए 3 दिन का टाइम दिया था। इस दौरान सरकार ने कहा था कि एक मध्यस्थ ने आवेदन दिया है कि अगर केंद्र हस्तक्षेप करता है तो डल्लेवाल बातचीत के लिए तैयार हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार के समय मांगने के आवेदन को मंजूर कर लिया था।
बुधवार को पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने लगातार मैराथन मीटिंग किसानों से की हैं। अधिकारियों ने बताया कि अच्छे माहौल में बातचीत हुई है।उधर, डॉक्टरों के जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक डल्लेवाल को बोलने में भी परेशानी हो रही है।
।किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि डल्लेवाल के अनशन को 38 दिन हो गए हैं। ये अनशन बातचीत करने के लिए नहीं बल्कि मांगे मनवाने के लिए शुरू किया है। ये अनशन इसी तरह से जारी रहेगा। जल्द ही दिल्ली कूच का फिर से ऐलान किया जाएगा। 4 जनवरी को बड़ी पंचायत खिनौरी में होगी।