पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के दिल-लुमिनाटी टूर में चंडीगढ़ में शनिवार 14 दिसंबर यानी कल कॉन्सर्ट होगा। इसे रद्द करने के लिए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। जिसकी सुनवाई में हाईकोर्ट ने कॉन्सर्ट पर 3 शर्तें लगा दी हैं।
जिसमें कहा गया है कि कॉन्सर्ट रात 10 बजे तक ही होगा। शहर में सिक्योरिटी और ट्रैफिक की व्यवस्था प्रशासन को देखनी होगी। इसके अलावा चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में हो रहे इस कॉन्सर्ट में आवाज 75 डेसिबल (DB) से ऊपर नहीं जानी चाहिए।
वहीं कॉन्सर्ट को लेकर हो रहे विवाद पर दिलजीत दोसांझ ने ‘डॉन’ गाना गाकर जवाब दिया है। जिसमें दिलजीत के गाने के बोल- ”कुछ वी नहीं केहा, बड़ा कुज बोलदे आ… आई डोंट केयर, दुनिया की बोलदी आ… हैं। दिलजीत के टूर के दौरान कॉन्सर्ट में शराब से जुड़े ‘पंज तारा’ जैसे गीत गाने को लेकर चंडीगढ़ से पहले तेलंगाना में भी विवाद हो चुका है।