70000 रुपये रिश्वत लेते हुए हवलदार विजीलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों काबू

 

चंडीगढ़, 2 जनवरी:


पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के तहत वीरवार को थाना संगत, जिला बठिंडा में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह को 70000 रुपये रिश्वत मांगने और लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ यह मामला बठिंडा जिले के गांव पथराला निवासी जगविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि उक्त शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो को सूचित किया था कि उसका दोस्त एक मामले में बठिंडा जेल में बंद है और उक्त पुलिस कर्मचारी ने धमकी दी थी कि वह उसके दोस्त की पत्नी का नाम भी मामले में शामिल कर देगा। इससे बचने के लिए पुलिस कर्मचारी ने 1,50,000 रुपये की मांग की थी, लेकिन सौदा 70000 रुपये में तय हुआ।

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में शिकायतकर्ता से रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विजीलेंस ब्यूरो के थाना बठिंडा रेंज में मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *