श्री आनंदपुर साहिब/ चंडीगढ़, 29 नवंबर
विधान सभा हलका श्री आनंदपुर साहिब के अधीन आने वाली नीम पहाड़ी इलाके चंगर के गांवों में सिंचाई के लिए नहरी पानी पहुँचाने के लिए लिफ्ट सिंचाई योजना का आज कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा नींव पत्थर रखा गया।
90 करोड़ रुपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट का नींव पत्थर चंगर की राजधानी के रूप में जाने जाने वाले समलाह गांव में रखा गया। यह लिफ्ट सिंचाई योजना पंजाब राज्य की अब तक की सबसे बड़ी योजना है।
इस मौके पर इक्ट्ठ को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री और हलका विधायक स. हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि जब वे पहली बार इस इलाके में आए थे, तो उन्होंने यह अपने मन में इच्छा धारण की थी कि जब भी परमात्मा ने ताकत बख्शी, तो चंगर के गांवों की पानी की कमी वाली समस्या दूर करनी है।
उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है कि परमात्मा ने मेरे मन की इच्छा पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि इस लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 23 विभागों और केंद्र सरकार से अनुमति मिलने के बाद इस योजना पर आज काम शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से अनुमति लेने में ही डेढ़ साल से अधिक समय बीत गया।
उन्होंने बताया कि 10 पंप सेट के माध्यम से चंगर के इलाके में खेती की अधीन 3300 एकड़ रकबे को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को छह महीने में पूरा किया जाएगा।
इस मौके पर एक दर्जन से अधिक गांवों के भारी और प्रभावशाली इक्ट्ठ को संबोधित करते हुए कहा कि दशकों से इस इलाके के लोग सिंचाई के लिए पानी जैसी बुनियादी सुविधा ना मिलने के कारण दुख में हैं।
उन्होंने कहा कि चंगर के गांवों में पानी ना होने के कारण चंगर के वासियों को गर्मी के मौसम में अपने घर और खेत छोड़कर पानी के लिए श्री आनंदपुर साहिब से निकालकर सतलुज के नजदीकी क्षेत्रों में ले जाना पड़ता है, और पीछे रही फसलों को जंगली और आवारा पशु खराब कर देते हैं जिस कारण किसानों को हर साल नुकसान उठाना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि मेरा चंगर के खेतों तक पानी पहुँचाने का सपना साकार हो गया है और चंगर इलाके को अच्छा इलाका बनाने के लिए इसकी तस्वीर और यहाँ रह रहे लोगों की किस्मत बदलने के लिए 300 करोड़ रुपये की एक और योजना तैयार की जा रही है, जिससे हर घर तक पीने का साफ पानी और इलाके के खेतों में तार लगाने की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रोजेक्ट संबंधी वर्ल्ड बैंक के साथ बातचीत चल रही है जिसके जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि चंगर के इलाके में दो दशकों से बंद पड़े चार गहरे ट्यूबवेल फिर से चालू किए गए हैं और दो और नए ट्यूबवेल लगाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि चंगर के इलाके लखेड़ में देश का सबसे बेहतरीन स्कूल ऑफ हैपीनेस बनाया जा रहा है, जहां प्राथमिक स्तर तक की विद्या मिलेंगी।
श्री हरजोत बैंस ने कहा कि कीरतपुर साहिब में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से प्राइमरी स्वास्थ्य केंद्र बनाया जा रहा है, हलके के सभी आम आदमी क्लिनिक सफलतापूर्वक सेवाएँ दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश – पंजाब सीमा से लगा नीम पहाड़ी इलाका प्राकृतिक सौंदर्य की मुँह बोलती तस्वीर है। आज तो पहले किसी भी प्रतिनिधि ने इस इलाके की प्रगति और खुशहाली पर प्रयास नहीं किए, अपितु इन लोगों को पिछड़ा ही रहने दिया, जबकि प्राकृतिक स्रोतों से भरपूर सूबे का सबसे सुंदर इलाका पर्यटन हब के रूप में विकसित हो सकता था, हम इसलिए काम शुरू कर दिए हैं। खालसा के जन्म स्थान और गुरु साहिबान की चरण स्पर्श प्राप्त पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब और कीरतपुर साहिब से अलावा माता श्री नैणा देवी की पहाड़ियों के नजदीक इस इलाके को पर्यटन के रूप में विकसित करने के लिए योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में यह इलाका पंजाब का सबसे सुंदर और खुशहाल इलाका बन जाएगा, जहां सारी सड़के कम से कम 18 फुट चौड़ी होंगी। उन्होंने कहा कि हम वर्तमान समय कई सड़कों को चौड़ा कर रहे हैं, पुलों का निर्माण हो रहा है और विकास की रफ्तार को और गति दी जा रही है।
इस सिंचाई योजना प्रोजेक्ट के लिए मुफ्त जमीन देने वाले परिवारों का कैबिनेट मंत्री द्वारा विशेष सम्मान भी किया गया।