हरजोत बैंस द्वारा ‘गांवों के पहरेदारों’ से नशा विरोधी संदेश घर-घर पहुंचाने का आह्वान

 

चंडीगढ़/होशियारपुर, 2 मई:
पंजाब के शिक्षा और सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स हरजोत सिंह बैंस ने आज पंजाबवासियों से अपील की कि वे राज्य सरकार द्वारा नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु चलाई जा रही “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम में योद्धा बनकर शामिल हों।

होशियारपुर में विलेज डिफेंस कमेटीज (गांवों के पहरेदार) के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स बैंस ने कहा कि पंजाब से नशे की बुराई को समाप्त करना समय की मांग है और इसके ज़रिए हमारे युवाओं की अथाह ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने इस सामाजिक खतरे को समाप्त करने हेतु जन भागीदारी की आवश्यकता पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार का अगला लक्ष्य इस मुहिम के संदेश को हर घर तक पहुंचाना है ताकि सभी को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी मिल सके।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार इस अभिशाप से मुक्ति के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और मुख्यमंत्री ने पुलिस को नशा तस्करों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की खुली छूट दी है।

पानी के मुद्दे पर केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए स बैंस ने कहा कि बी.बी.एम.बी. का फैसला पूरी तरह से अनुचित है और यह पंजाब के जल संसाधनों की योजनाबद्ध लूट है। उन्होंने कहा कि पंजाब एक कृषि प्रधान राज्य है, जिसकी नींव पानी पर आधारित है। जबकि राज्य के किसान पहले ही अनेक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, जबकि बी बी एम बी का यह गैर वाजिब निर्णय राज्य को नए संकट में डाल दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में पूरे प्रदेश में जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है । उन्होंने कहा कि सरकार सरकारी स्कूलों के कायाकल्प हेतु हर संभव प्रयास कर रही है।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार नशे के खिलाफ निर्णायक युद्ध लड़ रही है, जिसे तार्किक अंजाम तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस जनहित युद्ध में सक्रिय भागीदारी की अपील की।

डिप्टी स्पीकर स जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने कहा कि राज्य सरकार सर्वांगीण विकास के साथ-साथ पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए पूर्णतः संकल्पबद्ध है।

लोकसभा सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार ने नशे के विरुद्ध ठोस और व्यापक मुहिम शुरू की है जिसके प्रभावशाली परिणाम सामने आ रहे हैं और वह दिन दूर नहीं जब पंजाब पूरी तरह नशा मुक्त हो जाएगा।

इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन और एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने ‘युद्ध नशों  विरुद्ध’ मुहिम के अंतर्गत उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में विधायक ब्रम शंकर जिम्पा, टांडा के विधायक जसवीर सिंह राजा गिल, दसूहा के विधायक करमबीर सिंह घुम्मण, चब्बेवाल के विधायक डॉ. इशांक कुमार भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *