Saturday, August 16, 2025
Saturday, August 16, 2025

नशा तस्करों के खिलाफ हुयी कार्रवाई से खुश होकर लोगों ने पंजाब सरकार की सराहना की

Date:

 

चंडीगढ़

पंजाब सरकार द्वारा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में प्रदेश को नशा मुक्त करने के लिए चलाए गए ‘युद्ध नशयां विरूद्ध’ मुहिम के तहत आज जालंधर और मंडी गोबिंदगढ़ (जिला फतेहगढ़ साहिब) में नशा तस्करों के घर ध्वस्त किये गए हैं।

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने नगर निगम के तालमेल से बुधवार को एक नशा तस्कर की गैर-कानूनी संपत्ति को ध्वस्त कर दिया। सरकारी जमीन पर कथित तौर पर ड्रग पैसे का उपयोग करके बनाए गए कब्जे वाले ढांचे को ‘युद्ध नशयां विरूद्ध’ मुहिम के हिस्से स्वरूप ध्वस्त किया गया।

पुलिस कमिश्नर जालंधर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम को एक बदनाम नशा तस्कर, धर्मिंदर पुत्र मोहन लाल निवासी धंकिया मोहल्ला, जालंधर, द्वारा सरकारी जमीन पर गैर-कानूनी निर्माण के बारे में सूचना मिली थी। यह संपत्ति कथित तौर पर उसके गैर-कानूनी नशीले पदार्थों के धंधे से प्राप्त आमदनी का प्रयोग करके बनाई गई थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए नगर निगम और पुलिस टीमें हरकत में आईं और कब्जे वाले ढांचे को गिरा दिया, जिससे यह संदेश गया कि जालंधर में नशीले पदार्थों से संबंधित गतिविधियों को सहन नहीं किया जाएगा।

पुलिस कमिश्नर जालंधर ने आगे बताया कि धर्मिंदर एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत छह मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि फिलौर क्षेत्र में नशीले पदार्थों के तस्करों से जुड़े गैर-कानूनी ढांचों को ध्वस्त करने सहित पहले भी ऐसी कार्रवाईयां की गई हैं।

उधर फतेहगढ़ साहिब के जिला पुलिस मुखी शुभम अग्रवाल की अगुवाई में मंडी गोबिंदगढ़ की मास्टर कॉलोनी में एक नशा तस्कर का घर गिरा दिया गया। यह मकान सरकारी जमीन पर गैर-कानूनी कब्जा करके बनाया गया था।

जिला पुलिस मुखी ने बताया कि मास्टर कॉलोनी के इस परिवार पर 2024 में एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत 02 मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि जिले में 06 और घरों की पहचान की गई है और जल्द ही इनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर क्षेत्र अमलोह के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी बड़िंग ने कहा कि नशे के सौदागरों ने प्रदेश की युवा पीढ़ी को बुरे रास्ते पर धकेल दिया है और मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार पंजाब की युवा पीढ़ी की सुरक्षा के लिए पूरी तरह गंभीर है। उन्होंने कहा कि शहीदों की धरती फतेहगढ़ साहिब पर एक भी नशे का सौदागर नहीं रहने दिया जाएगा।

पंजाब सरकार द्वारा नशों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के संबंध में मंडी गोबिंदगढ़ के स्थानीय मोहल्ला निवासियों द्वारा भरपूर सराहना की गई और पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

कुरुक्षेत्र के श्रीकृष्ण मंदिर में सीएम ने किया दीप प्रज्जवलित

कुरुक्षेत्र---हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम पर...

ट्रंप पहुंचे अलास्का: पुतिन से अहम बैठक आज, यूक्रेन युद्ध और वैश्विक राजनीति पर पड़ेगा असर

  इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार को...

शिवपुरी में बड़ा हादसा, गायक हार्दिक दवे समेत 4 की मौत, 7 घायल

  शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी के सुरवाया में भीषण...

उपराष्ट्रपति चुनाव- 17 अगस्त को फाइनल होगा NDA का उम्मीदवार:21 अगस्त को नामांकन

नई दिल्ली----उपराष्ट्रपति पद के लिए NDA कैंडिडेट के नाम...