Sunday, August 17, 2025
Sunday, August 17, 2025

MP-UP, राजस्थान में ओला-बारिश की चेतावनी

Date:

उत्तर भारत में शीतलहर जारी है। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में पारा 10° से कम रहा। IMD ने मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हिमाचल के कुछ हिस्सों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है। बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के कारण मध्य भारत और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी।

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते श्रीनगर में पारा माइनस 6° रिकॉर्ड किया गया। श्रीनगर, गुलमर्ग से भी ठंडा रहा। यहां पारा शून्य से 6.6° सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। हालांकि, श्रीनगर में इस सीजन में अब तक बर्फबारी नहीं हुई है।

हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत करीब 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। कोकसर में सबसे ज्यादा 5.6 सेमी बर्फबारी हुई। लाहौल-स्पीति जिले का ताबो सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 10.6° से नीचे रहा।

दिल्ली में कोहरे के चलते 18 ट्रेनें लेट हो गई हैं। लाहौल-स्पीति में बर्फबारी का आनंद लेने आए करीब 100 टूरिस्ट की गाड़ियां फंस गई थीं। सेक्टर 2 में तैनात जिला पुलिस की टीम ने लगभग 20 गाड़ियों का रेस्क्यू किया और टूरिस्ट को स्नोकवर एरिया से बाहर निकाला।

तीन राष्ट्रीय राजमार्गों अटारी और लेह, कुल्लू में सैंज से औट, किन्नौर में खाब संगम और लाहौल-स्पीति में ग्रामफू समेत कुल 134 सड़कें बंद कर दी गई हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक शिमला में सबसे ज्यादा 77 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू में 25, लाहौल-स्पीति में 36 और मंडी में 14 सड़कें बंद हैं। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार और शनिवार को राज्य के कुछ हिस्सों, खासकर शिमला में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में 3 जगह बादल फटा:7 लोगों की मौत,

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में रविवार सुबह बादल फटा...