Sunday, September 7, 2025
Sunday, September 7, 2025

रिकॉर्ड प्लांट लोड फैक्टर पर चल रहा गुरु अमरदास थर्मल प्लांट – हरभजन सिंह ईटीओ

Date:

 

फरवरी 2024 में पंजाब सरकार द्वारा खरीदा गया गुरु अमरदास थर्मल प्लांट रिकॉर्ड प्लांट लोड फैक्टर पर चल रहा है। जिसने जुलाई 2024 में लगभग 89.7 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 327 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया। यह खुलासा आज पंजाब के बिजली एवं लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ ने किया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने खरीदे गए गुरु अमरदास थर्मल प्लांट को पंजाब सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। ईटीओ ने थर्मल प्लांट की खरीद-पूर्व और खरीद-पश्चात विवरण साझा किया। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की शुरुआत से अब तक थर्मल प्लांट के प्लांट लोड फैक्टर में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। चालू वित्त वर्ष (2024-25) के दौरान, अप्रैल के लिए पीएलएफ 66 प्रतिशत, मई के लिए 82 प्रतिशत और जून के लिए 78 प्रतिशत रहा। इस प्रकार जुलाई तक औसत पीएलएफ 79 फीसदी दर्ज किया गया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अप्रैल 2016 से जनवरी 2024 की अवधि में इसका औसत पीएलएफ महज 34 फीसदी था। मार्च 2019 में लगभग 282 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन के साथ अधिकतम 77 प्रतिशत पीएलएफ हासिल किया गया था, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष (2023-24) में पीएलएफ लगभग 51 प्रतिशत था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने बाढ़ से मार्गो के हुए नुक़सान का लिया जायज़ा

चंडीगढ़, 6 सितम्बर- पंजाब के लोक निर्माण मंत्री श्री...