देश में कूड़े के ढेर बढ़ते जा रहे हैं, एक तरफ जहां कूड़े के ढ़ेरों ने जगह रोक के रखी हूई है तो वहीं दूसरी तरफ ये कूड़े के ढ़ेर बीमारियों का घर भी बनते जा रहे हैं। हरियाणा में इन कूड़े के ढेरों से निपटने के लिए हरियाणा सरकार नए प्लॉट स्थापित करने जा रही है, जिनकी मदद से कूड़े को चारकोल में बदला जा सकेगा। इन पलांट को हरित कोयला संयंत्र के नाम से भी जाना जाता है। फिलहाल ये प्लांट फ़रीदाबाद और गुरुग्राम में लगाए जाएंगे, जो हरियाणा के लिए अपनी तरह का पहला ग्रीन प्रोजेक्ट होगा।
इसी योजना के शुभारंभ के लिए आज केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री सुभाष सुधा की उपस्थिति में एनटीपीसी विद्युत विद्यालय निगम लिमिटेड के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत से गुरूग्राम के बंधवाड़ी तथा फरीदाबाद के मोठूका में हरित कोयला संयंत्र स्थापित किये जायेंगे। इन दोनों प्लांटों में गुरुग्राम और फ़रीदाबाद शहरों से प्रतिदिन एकत्र होने वाले 1500 टन कूड़े को चारकोल में बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि इन दोनों प्लांट के लिए 20 एकड़ जमीन गुरुग्राम और फरीदाबाद नगर निगम द्वारा दी जाएगी और एनटीपीसी जल्द ही जमीन पर कब्जा कर प्लांट लगाने का काम शुरू कर देगी।